Bihar News : राजधानी पटना से में EOU की बड़ी कार्रवाई चल रही है। ईओयू ने आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
EOU Raid : जेल अधीक्षक के ठिकानों पर रेड, आय से 146% अधिक संपत्ति मिले
भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को सुबह से पटना में बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अब तक की छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई ने विधु कुमार के पास 146% आय से अधिक संपत्ति होने की पुष्टि की है। आर्थिक अपराधिक इकाई की टीम विधु कुमार के सरकारी आवास से लेकर उनके कई अन्य ठिकानों को खंगाल रही है।
Bihar Police : जेल अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई ने बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी जेल अधीक्षक के कार्यालय, आवास और अन्य ठिकानों पर जारी है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की जा रही है। अधिकारियों ने अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक से जुड़ी संपत्तियों पर कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। जांच टीमों का दावा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मामला उजागर हो सकता है। इस कार्रवाई ने पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
EOU Bihar : आर्थिक अपराध थाना में दर्ज हुआ कांड
आर्थिक अपराध इकाई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के अलग-अलग ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई है। इस मामले में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 1/ 25 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में इनके द्वारा कुल 146% आय से अधिक संपत्ति मिलने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।