BPSC Exam से जुड़ी जरूरी खबर है। 4 जनवरी को होने वाले पुनर्परिक्षा के लिए पटना सदर अनुमंडल प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है।
Bihar News : बीपीएससी री-एग्जाम के लिए केंद्रों की सूची जारी
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा परिसर में आयोजित की गई परीक्षा रद्द की गई थी। 4 जनवरी को यह परीक्षा दोबारा ली जा रही है। बापू परीक्षा परिसर केंद्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को 4 जनवरी की परीक्षा में शामिल होना है। पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने 4 जनवरी की परीक्षा के लिए 22 परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है।
BPSC Bihar : 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे से परीक्षा
पटना सदर अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 4 जनवरी को 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में पटना स्थित 22 परीक्षा केंदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक महकमे ने तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी की गई थी।