Bihar Politics : दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे सीएम हाउस, विजय चौधरी की पीसी कैंसिल, हजारी बोले, राजनीति में कोई दुश्मन नहीं

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Politics : बिहार के सियासी गलियारे पर इस समय सबकी निगाहें टिकी हैं। राजनीतिक बयानबाजी ने ठंड में भी माहौल गर्म कर रखा है।

राजनीतिक गलियारों से जुड़ी कई खबरें खलबली मचा रहीं हैं

Bihar News : बिहार में सियासी पारा चढ़ा, बयानबाजी और मुलाकात पर निगाहें

बिहार की राजनीति में इस वक्त पल-पल बदलते समीकरण पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। बुधवार को तेजस्वी यादव का राजभवन जाना और इसके ठीक बाद राज्यपाल का राबड़ी आवास पहुंचना सुर्खियों में रहा। अब गुरुवार को राजनीतिक गलियारों से जुड़ी कई खबरें खलबली मचा रहीं हैं। दोनों डिप्टी सीएम का सीएम हाउस पहुंचना, विजय चौधरी की पीसी का रद्द होना और महेश्वर हजारी का बयान सब की धड़कन बढ़ा रहा है।

Nitish Kumar : सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहुंचे सीएम हाउस

गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम हाउस पहुंचे तो कई तरह की अटकलें तेज हो गईं। कहा जाने लगा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है तो दोनों डिप्टी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। हालांकि मुलाकात काफी छोटी रही। मुलाकात के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई की दोनों एक मीटिंग में शामिल होने गए थे। महज 10 मिनट के अंदर निकल भी गए। लेकिन दोनों डिप्टी सीएम का अचानक सीएम हाउस पहुंचना मीडिया की सुर्खियों में आ गया और इसकी वजह तलाशी जाने लगी।

Vijay Choudhary : अचानक रद्द हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच नीतीश के सबसे करीबी बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होना था। अचानक उनके प्रेस कांफ्रेंस के रद्द होने की खबर सामने आई। विजय चौधरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की खबर ने सियासी महकमे में फिर से कई कयासों को जन्म दे दिया। प्रेस कांफ्रेंस को क्यों रद्द किया गया, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।

Samrat Choudhary : नीतीश कुमार जानते हैं जंगलराज आ जाएगा

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का एक बयान भी सुर्खियों में है। लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने से सियासी माहौल गर्म है। इस बीच सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छी तरीके से जानते हैं कि लालू जी के सत्ता में आने का मतलब है लूट, भ्रष्टाचार और हत्या का राज होना। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद डरे हुए हैं। इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। सम्राट चौधरी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह नीतीश कुमार को यह बता रहे हैं कि लालू जी के सत्ता में आने से बिहार की दुर्गति हो जाएगी।

Maheshwar Hazari : राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं

सियासी गलियारों में बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी का बयान भी बेहद चर्चा में है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। हालांकि अभी हम एनडीए के साथ हैं और सरकार अच्छे से चल रही है। महेश्वर हजारी का दोस्त और दुश्मन वाला बयान बहुत कुछ बता रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on