Bihar News : फ्लैट पर बुलाई गई 2 डांसर, शराब पिलाने के बाद गैंगरेप की कोशिश, विरोध करने पर मारपीट

विकास कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पटना में दो लड़कियों के साथ गैंगरेप की कोशिश हुई है। दोनों लड़कियां डांसर हैं और न्यू इयर की पार्टी के लिए उन्हें पटना बुलाया गया था।

पूर्णिया की दो लड़कियों के साथ गैंगरेप की कोशिश

Patna News : पूर्णिया से डांसर को बुलाकर बलात्कार की कोशिश

राजधानी पटना में शर्मशार करने वाली वारदात हुई है। पूर्णिया निवासी दो युवतियों को शराब पिला कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। वारदात सोमवार की रात लगभग दो बजे की है। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मौके से दोनों युवतियों को मुक्त कराया। आरोपी युवक राजीव को पुलिस के हवाले किया गया है।

Bihar Crime News : तेज आवाज में गाना बजाकर नाच रहे थे युवक

घटना गर्दनीबाग थाना इलाके में हुई है। जयंती निवास में राजीव ने किराए पर फ्लैट ले रखा है। उसने छह अन्य दोस्तों के साथ मिल कर न्यू ईयर पार्टी के लिए पूर्णिया से दो डांसर को बुलाया था। वह ट्रेन से सोमवार की शाम ट्रेन से राजेन्द्र नगर जक्शन पहुंची। राजेंद्र नगर से स्कार्पियो सवार चार युवकों ने उन्हें रिसीव किया। फिर फ्लैट पर लेकर चले गए। वहां राजीव दो अन्य दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। देर शाम से फ्लैट में शराब का दौर शुरू हुआ। तेज आवाज में गाना भी बजाया जा रहा था। जिस पर राजीव और उसके दोस्त युवतियों के साथ नाच रहे थे।

Patna Police : चीखने की आवाज पर पहुंचा पड़ोसी, बच गई लड़कियां

अचानक रात लगभग डेढ़ बजे उनके फ्लैट से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी, इससे पड़ोसी परेशान हो रहे थे। पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के युवक ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। राजीव बाहर आया तो उस युवक ने आपत्ति जताई, जो उसे नागवार गुजरा। उसने पड़ोसी युवक के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उस युवक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस के पहुंचने पर फ्लैट में रहे युवक भागने लगे। लेकिन राजीव उनके हत्थे चढ़ गया। लड़कियों का आरोप है कि उन्हें रिवॉल्वर का भय दिखा कर जबरन शराब पिलाई गई थी। इसके बाद युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म करने के इरादे से अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा था। तभी पड़ोसी ने दरवाजा खटखटा दिया।

Bihar Police : मेडिकल जांच के लिए भेजी गईं हैं पीड़िता

पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। युवतियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। उनके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी राजीव पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on