Bihar Police का यह धमाका ऑफर है। नए साल के जश्न में डूबने वालों के लिए पटना पुलिस ने दो बड़े ऑफर दिए हैं। जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ।
Bihar News : नए साल पर ऑफर, पुलिस थाने में फ्री एंट्री
नए साल के जश्न में डूबने से पहले पटना पुलिस के ऑफर को जानना बेहद जरूरी है। यह ऑफर पटना की ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है। इस धमाकेदार ऑफर में जीतने वाले को पुलिस स्टेशन में फ्री एंट्री मिलेगी। मतलब थाने जाने के लिए आपको फ्री पास मिलेगा। इसके साथ ही मिलेगा पुलिस का स्पेशल ट्रीटमेंट। अगर आप भी नए साल के जश्न में पुलिस थाने में फ्री एंट्री और पुलिस की स्पेशल ट्रीटमेंट की चाहत रखते हैं तो आपको कानून तोड़ना होगा।
Patna News : एसएसपी अवकाश कुमार ने लिया चार्ज, अब एक्शन की तैयारी
पटना के नए पुलिस कप्तान आईपीएस अवकाश कुमार (IPS Awakash Kumar) ने चार्ज ले लिया है। ज्वाइनिंग के साथ ही उन्होंने साफ संदेश दिया कि अपराधियों से निपटने का उनका अपना तरीका होगा। अब पटना की ट्रैफिक पुलिस ने नए साल 2025 के लिए नया और धमाकेदार ऑफर भी जारी कर दिया है। इस ऑफर में नए साल की शाम शराब पीकर गाड़ी चलाने, स्टंट करने, हाई स्पीड ड्राइविंग करने, सड़क पर हुड़दंग करने या कानून तोड़ने वालों को पुलिस ने थाने में फ्री एंट्री देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कानून तोड़ने वालों को पुलिस की ओर से स्पेशल ट्रीटमेंट भी देने का वादा किया गया है।
IPS Aprajit Lohan : ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान का वादा, ऑफर का लाभ देंगे
पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान अपने एक्शन के लिए मशहूर हैं। शहर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर आईपीएस अपराजित लोहान का डंडा खूब चल रहा है। नए साल पर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के निर्देश पर इस धमाकेदार ऑफर की शुरुआत की गई है। पटना ट्रैफिक पुलिस ने नंबर जारी करते हुए ऑफर के लिए योग्य लोगों की सूचना देने की अपील भी की है।