Bihar News : झारखंड से बेगूसराय के निकली शराब की खेप, मुंगेर में पुलिस ने दबोचा, कौन चला रहा सिंडीकेट

रिपब्लिकन न्यूज, मुंगेर

by Jyoti
1 comment

Bihar News में शराब तस्करी से जुड़ी खबर है। शराब की खेप झारखंड से निकल कर बेगूसराय पहुंचने वाली थी।

झारखंड से बेगूसराय के लिए निकली शराब की खेप को मुंगेर पुलिस ने पकड़ा (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Crime News : मुंगेर में शराब की खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बीच शराब तस्करी के खेल जारी है। नए साल पर जश्न के लिए शराब की खेप झारखंड से बेगूसराय के लिए निकली थी। लेकिन हाईवे पर चेकिंग के दौरान मुंगेर पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। एक गाड़ी से पुलिस ने 58 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। झारखंड के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Munger News : पिकअप गाड़ी में टायर के नीचे मिले शराब के कार्टून

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग पर फोरलेन के समीप 58 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से कुल 1379 बोतल शराब के साथ तस्करों को दबोचा है। गिरफ्तार किया है । इस मामले में SDPO सदर राजेश कुमार ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग में फोरलेन के समीप एक पिकअप वैन को जांच करने के लिए रोका गया। उस गाड़ी पर पुराना टायर रखा हुआ था। टायर के नीचे अंग्रेजी शराब की खेप मिली है। गाड़ी पर सवार दो युवक धनबाद के केंदुवाडीह निवासी किशन कुमार रवानी एवं भूल्ली थाना (बैंक मोड़, धनबाद) निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Begusarai News : बेगूसराय में होनी थी शराब की डिलीवरी

एसडीपीओ ने बताया कि गाड़ी में से जांच करने पर 58 कार्टून से कुल 1379 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। शराब की इस खेप को बेगूसराय ले जाया जा रहा था। अब पुलिस बेगूसराय के उन माफियाओं को तलाश करने में जुटी है जिनके पास शराब की इस खेप को पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बेगूसराय के माफियाओं से जुड़ी जानकारी दी है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on