Bihar News में Patna Police की बड़ी कार्रवाई से जुड़ी खबर है। पुलिस ने किंग्स ऑफ कालिया गैंग के दस अपराधियों को दबोच लिया है।
Patna News : किंग ऑफ कालिया गैंग के 10 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में कड़क आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) के डीजीपी बनते ही अपराधियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस बीच कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, रंगदारी, लूट और डकैती के लिए दबदबा बनाने वाले किंग्स ऑफ कालिया गैंग के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी पटना में कांट्रेक्ट किलिंग समेत अन्य संगीन अपराधों में धाक जमाने के लिए इस गैंग के मेंबर खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करने वाले थे। इससे पहले की यह गैंग अपने मकसद में कामयाब होता, इसकी खबर पुलिस को लग गई। पुलिस ने जाल बिछाकर किंग्स ऑफ कालिया गैंग के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई दानापुर के रूपसपुर थाना इलाके में हुई है।
Patna Police : हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत कायम करने की थी तैयारी
पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि किंग्स ऑफ कालिया गैंग के मेंबर रुकनपुरा थाना इलाके में बड़ा कांड करने वाले हैं। इनका मकसद सड़क पर हथियारों का प्रदर्शन कर अपना दबदबा बनाना था। हथियारों का प्रदर्शन करने के बाद इलाके के दुकानदारों से रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने की भी साजिश थी। गैंग के मंसूबों की भनक लगते ही दानापुर के SDPO वन भानु प्रताप सिंह ने रूपसपुर थानेदार रणविजय कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। इस स्पेशल टीम ने किंग ऑफ कालिया गैंग के 10 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
Bihar Crime News : हथियार और कारतूस बारमद, क्राइम हिस्ट्री भी मिला
SDPO वन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए किंग्स ऑफ कालिया गैंग के मेंबर का आपराधिक इतिहास भी मिला है। पुलिस ने आदित्य सिंह उर्फ खुशी, दीपू कुमार उर्फ अंकित, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, कुमार सुजल, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए आदित्य सिंह के खिलाफ लूट एवं रंगदारी तथा दीपू कुमार के खिलाफ डकैती एवं आर्म्स एक्ट का केस पहले से दर्ज है।