Bihar Police के नए DGP IPS Vinay Kumar ने कुर्सी संभालते ही अपनी मंशा साफ कर दी है। अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन का ऐलान हो चुका है।
Bihar News : डीजीपी बनते ही अपराधियों को दौड़ाने की तैयारी में आईपीएस विनय कुमार
बिहार के नए डीजीपी कड़क आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने अपनी मंशा साफ कर दी है। शनिवार को बिहार के डीजीपी की कुर्सी संभालते ही विनय कुमार ने दो बड़ा ऐलान किया है। अपराधियों नीव हिलाने का इंतजाम कर दिया गया है। तेज तर्रार आईपीएस DGP विनय कुमार ने साफ कर दिया है कि अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की जड़ें काट दी जाएगी। उनके खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसके तहत हर थाने को टास्क जल्द ही सौंप दी जाएगी। संपत्ति पर अटैक करने के साथ ही अपराधियों को तेजी से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल का इस्तेमाल किया जाएगा। डीजीपी ने स्पीडी ट्रायल को सख्ती से लागू करने की बात कही है।
आलोक राज की कुर्सी छीन ली गई, बिहार के नए डीजीपी बने विनय कुमार
DGP Vinay Kumar : आलोक राज से चार्ज लेते ही गरजे नए डीजीपी
बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है पूर्व डीजीपी आलोक कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए चार्ज सौंपा। इसके साथ ही डीजीपी विनय कुमार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने डीजीपी बनते ही अपराधियों के खिलाफ बड़े जंग का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जाएगा। अपराधियों की संपत्ति को जप्त करने के लिए हर थाने को टास्क दिया जाएगा।
Bihar Police Headquarters : हर थाने के से दो अपराधियों की संपत्ति करेंगे अटैच
दरअसल, डीजीपी विनय कुमार बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें मालूम है कि अपराधियों की सबसे ताकत उनकी संपत्ति है। अगर अपराधियों को जड़ से हिलाना है तो उनकी संपत्ति पर अटैक करना होगा। यही वजह है कि डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों द्वारा अर्जित अकूत संपत्ति को अटैच करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता में अपराधियों द्वारा आर्थिक संपत्ति को जप्त करने का प्रावधान किया गया है पहले ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय के पास भेजा जाता था। लेकिन नए कानून में प्रावधान है कि पुलिस भी अपराधियों की संपत्ति को जप्त कर सकती है। डीजीपी जल्द ही हर थाने को टास्क देने जा रहे हैं। अब हर थाने को दो ऐसे अपराधियों पर संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई करनी होगी जिन्होंने गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित की है।
Speedy Trial : अपराधियों को सलाखों में कैद करने की कवायद
इसके अलावा डीजीपी विनय कुमार ने यह भी साफ कर दिया है कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल में तेजी लाई जाएगी। आईपीएस विनय कुमार यह जानते हैं कि स्पीडी ट्रायल ने बिहार पुलिस की छवि काफी हद तक बदल दी है। स्पीडी ट्रायल के द्वारा अपराधियों को सजा दिलाकर बिहार पुलिस ने बड़े-बड़े सूरमाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। ऐसे में स्पीडी ट्रायल के जरिए एक बार फिर बिहार में अपराधियों को सलाखों में कैद करने की कवायद तेज होने वाली है।