Bihar Police मुख्यालय में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य के डीजीपी बदल दिए गए हैं। कड़क आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।
IPS Vinay Kumar : सितंबर में होना था रिटायर, सरकार ने दो साल के लिए दी कुर्सी
बिहार पुलिस में सरकार ने अचानक बड़ा फेरबदल कर दिया है। राज्य के डीजीपी (DGP of Bihar) आलोक राज से कुर्सी छीन ली गई है। राज्य सरकार ने डीजीपी आलोक राज की छुट्टी कर दी है। अब राज्य में नए डीजीपी (New DGP of Bihar) की नियुक्ति भी हो गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार के नए डीजीपी का नाम (New DGP of Bihar) है विनय कुमार। विनय कुमार सितंबर 2025 में रिटायर करने वाले थे, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें दो साल के लिए यह पद देते हुए उनके एक्सटेंशन के लिए कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाकर अधिसूचना में ही लिख दिया है।
Bihar DGP : विनय कुमार बने बिहार के डीजीपी, वैशाली में खुशी की लहर
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (Vinay Kumar IPS Bihar) को राज्य का नया डीजीपी (New DGP of Bihar) बनाया गया है। विनय कुमार अब तक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद तैनात थे। विनय कुमार अगले 2 साल तक बिहार के बीजेपी बने रहेंगे। जब आलोक राज को डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कुर्सी मिली थी तब भी विनय कुमार इस रेस में शामिल थे। अब राज्य सरकार ने अचानक आलोक राज से डीजीपी का पद छीन लिया है। आईपीएस विनय कुमार के डीजीपी बनने से वैशाली के लोग बेहद खुश हैं। वैशाली के लोगों में खुशी की लहर है। 1991 बैच के कड़क आईपीएस अधिकारी विनय कुमार महुआ थाना क्षेत्र के रामपुरानी गाँव के रहने वाले हैं।
IPS Officer : आलोक राज का मूल पद भी छीना गया, दूसरी कुर्सी दी गई
आईपीएस आलोक राज को सरकार ने स्थायी डीजीपी के रूप में नियुक्त भी नहीं किया था। वह उस अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनसे डीजीपी का प्रभार लेकर राज्य में स्थायी डीजीपी के रूप में विनय कुमार के नाम की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आलोक राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक थे, लेकिन अब 1993 बैच के जितेंद्र सिंह गंगवार को यह पद दे दिया गया है। नागरिक सुरक्षा आयुक्त के रूप में मिली जिम्मेदारी अब गंगवार के अतिरिक्त प्रभार का विभाग हो गया है। आलोक राज को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पद दिया गया है।
2 comments
[…] आलोक राज की कुर्सी छीन ली गई, बिहार के न… […]
[…] के नए डीजीपी की कमान विनय कुमार को मिलने के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी […]