Bihar News : ‘पुलिस गाड़ी’ में थे छोटे सरकार के हत्यारे, बिना सिम के मोबाइल से करते थे बात

रिपब्लिकन न्यूज, वैशाली/पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में छोटे सरकार की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर है। पुलिस की स्टीकर लगे गाड़ी में घूम रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों को वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : पुलिस लिखी गाड़ी में पहुंचे अपराधियों को किया गिरफ्तार

गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा था। उस गाड़ी में कई लोग सवार थे। लेकिन पुलिस के पास इनपुट थी कि हत्याकांड में शामिल अपराधी एक शादी समारोह में पहुंच रहे हैं। लिहाजा पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस लिखी गाड़ी पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने गाड़ी को रोका। इस दौरान उन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई जिनकी तलाश बिहार पुलिस लंबे समय से कर रही थी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस अपराधी पर इनाम घोषित कर रखा था। दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों को दबोच लिया गया। यह बड़ी कार्रवाई वैशाली जिले में हुई है।

Watch Video

Vaishali News : दानापुर कोर्ट में छोटे सरकार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार के हत्याकांड में शामिल और पुलिस मुख्यालय से 50 हजार के इनामी अपराधी को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में आ रहे थे। इसी दौरान पटना एसटीएफ की सूचना पर वैशाली थाने की पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कार के साथ 7 मोबाइल, फर्जी तरीके से लिए गए सिम कार्ड एवं राउटर भी बरामद किया है। सभी अपराधी पुलिस के स्टीकर लगे गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे।

गजब…दो बंदरों के बीच हिंसक झड़प से बिहार में रुक गई ट्रेनें

Vaishali Police : मुजफ्फरपुर के अपराधियों को हाजीपुर में दबोचा गया

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा केस दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र मिथलेश कुमार, अशोक सिंह का पुत्र रोशन कुमार, बृज बिहारी राय का पुत्र पवन कुमार, युगल किशोरवे सिंह का पुत्र दीपक कुमार, श्रीराम शर्मा का पुत्र मनीष कुमार, नंदकिशोर मिश्रा का पुत्र रोशन कुमार मिश्रा है। गिरफ्तार मिथिलेश कुमार पर हत्या और लूट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी पवन कुमार पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम सहित चार मामले दर्ज हैं।

Watch Video

Hajipur Vaishali : बिना सिम के मोबाइल पर बात करते थे अपराधी

जांच में खुलासा हुआ है कि इन अपराधियों के पास बरामद मोबाइल में सिम नहीं लगा है। ये अपराधी राउटर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉलिंग करते थे। ताकि पुलिस के रडार में न आ सकें। ये अपराधी हत्या के साथ ही शराब कारोबार, लूट और रंगदारी सहित कई मामलों में फरार चल रहे थे।

Chhote Sarkar Murder : एक साल पहले हुई थी छोटे सरकार की हत्या

पटना में 15 दिसंबर 2023 को छोटे सरकार (Chhote Sarkar) नाम के अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना दानापुर कोर्ट परिसर में हुई थी। कैदी छोटे सरकार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on