Bihar News : गजब…बंदरों के बीच हिंसक झड़प से बिहार में रुक गई ट्रेनें, एक केला के चक्कर में हो गया बड़ा बखेड़ा

रिपब्लिकन न्यूज, समस्तीपुर

by Jyoti
1 comment

Bihar News में दो बंदरों की लड़ाई के बाद ट्रेन परिचालन ठप होने की हैरान करने वाली खबर है। यह लड़ाई इतनी भीषण हो गई कि रेलवे को भी फजीहत झेलनी पड़ी।

दो बंदरों के बीच लड़ाई के कारण ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप (फोटो : AI)

Indian Railways : बंदरों के बीच लड़ाई से शॉर्ट सर्किट, ट्रेनों का परिचालन ठप

दो बंदरों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। देखते ही देखते लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। बंदर एक दूसरे पर हमला करने लगे। एक बंदर ने दूसरे बंदे को घायल करने के लिए टोकरी उठाकर फेंकी। वह टोकरी ओवर हेड तार से जा टकराया और तार टूट कर नीचे गिर पड़ा। शॉर्ट सर्किट के कारण तकनीकी खराबी आ गई। लिहाजा ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। बंदरों के बीच लड़ाई से ट्रेन परिचालन ठप होने का यह अनोखा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है।

Watch Video

Samastipur News : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर रुक गई ट्रेन

समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब प्लेटफार्म नंबर चार के पास दो बंदरों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हिंसक झड़प की इस घटना में एक बंदर ने टोकरी उठाकर दूसरे बंदर पर फेंका। यह टोकरी ओवरहेड तार पर जा गिरी। इस घटना के कारण ओवरहेड तार में शॉर्ट सर्किट हो गई और तार टूट कर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी पर जा गिरा। जिससे समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।

Samastipur Bihar : समस्तीपुर जंक्शन पर बंदरों का आतंक

बाद में दोनों बंदर लड़ते हुए बरौनी रेलवे लाइन की ओर फरार हो गए। सूचना पर रेलवे की विद्युत विभाग की टीम ने टूटे हुए तार की मरम्मत की। फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस बीच करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।लोगों ने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन पर इन दोनों बंदरों के कारण काफी यात्री परेशान हैं। कई यात्री को तो बंदरों ने जख्मी भी किया है। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद भी ली गई थी कुछ बंदर को पकड़ा भी गया था। लेकिन फिर से बंदर स्टेशन पर पहुंच गए हैं।

Watch Video

Samastipur Junction : एक केले के लिए दो बंदरों में शुरू हुई थी लड़ाई

यात्रियों ने बताया कि दोनों बंदर प्लेटफार्म नंबर 4 के पास एक यात्री से छीने गए केला खाने के लिए आपस में भिड़ गए थे। लड़ते-लड़ते वह रेलवे पुल पर चढ़ गए। जहां पर एक बंदर ने एक टोकरी उठाकर दूसरे पर फेंका। टोकरी पुल के नीचे ओवरहेड तार पर जा गिरी। इस कारण शॉर्ट सर्किट हो गया। तार टूट कर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी एक बोगी पर गिर पड़ा। तार टूटने से विद्युत सेवा ठप हो गई और ट्रेनों का परिचालन इस खंड पर रुक गया। इस घटना के वक्त बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रेन करीब 15 मिनट देरी से खुली। इसके अलावा इस रूट पर आने वाली कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

You may also like

1 comment

Bihar News : 'पुलिस गाड़ी' में थे छोटे सरकार के हत्यारे, बिना सिम के मोबाइल से करते थे बात December 8, 2024 - 5:13 pm

[…] गजब…दो बंदरों के बीच हिंसक झड़प से बिह… […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on