Bihar BPSC : अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद खान सर गिरफ्तार? कौन गया जेल? इधर, बीपीएससी परीक्षा परिणाम जारी करता रहा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar BPSC : बिहार में शुक्रवार का दिन बिहार लोक सेवा आयोग की खबरों के नाम रहा। दोपहर बाद बीपीएससी कार्यालय के पास लाठीचार्ज हुआ। फिर खान सर को हिरासत में लिए जाने की बात फैली। इधर, BPSC परीक्षा परिणाम जारी करने में लगा रहा।

पटना के गर्दनीबाग थाने की यह तस्वीर वीडियो के रूप में खूब वायरल हुई, जिसके बाद पटना एसएसपी का बयान आया। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News Fact Check : गिरफ्तारी या हिरासत… क्या थी सच्चाई?

बाद में नहीं, आज के आज यह तथ्य जान लेना चाहिए। फैक्ट चेक (Fact Check) कर हम सामने ला रहे हैं सिर्फ सच। सच यही कि बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 70वीं परीक्षा में जो नियम लागू ही नहीं हुआ, उसपर भ्रम में पहले तो आंदोलन खड़ा किया गया। फिर निषेधाज्ञा क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान जब बीपीएससी (Bihar BPSC) अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज (Bihar News) कर दिया तो चर्चित शिक्षक खान सर (Why Khan Sir Arrested) की गिरफ्तारी की खबर फैलाई जाने लगी। कहीं-कहीं हिरासत में लिए जाने की बात चली, लेकिन गिरफ्तारी की बात ज्यादा फैली। यहां यह भी सच है कि खान सर ने खुद को गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को कहा, लेकिन उन्हें हिरासत की प्रक्रिया में भी नहीं रखा गया। आंदोलन खड़ा करने वाले चर्चित दिलीप कुमार को गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजा जा रहा है। इधर, बाहर के हंगामे से अलग बीपीएससी परीक्षा परिणाम जारी करने में लगा रहा।

Khan Sir Arrested लोग यही सोचते रहे, लेकिन देखिए क्या हुआ दिनभर

दरअसल, बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने की बात पर दिन में हंगामा शुरू हुआ। प्रदर्शन करने वाले बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बीपीएससी लगातार यह कहता रहा कि जब एडमिट कार्ड जारी हो चुका है और उसमें ऐसा कुछ नहीं है तो इस परीक्षा से यह लागू नहीं हाे सकता। फिर भी आंदोलनकारी अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उनके नेता दिलीप कुमार समेत गर्दनीबाग थाने ले आया, क्योंकि प्रदर्शन का घोषित क्षेत्र यहीं है। कुछ देर बाद यहां खान सर भी पहुंचे। उनके आने से भीड़ अनियंत्रित होती दिखी तो पुलिस भी संभालने में लग गई।

पुलिस ने उनसे बात की तो वह कहने लगे कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन छात्रों पर लाठी मत चलाइए। वह बीपीएससी सचिव से मिलने की बात कहते रहे, लेकिन यह भी नहीं हुआ। एक घंटे से ज्यादा मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस से बात होती रही, लेकिन रास्ता नहीं निकला। फिर खान सर को गाड़ी में बैठाकर भेज दिया गया। इधर, थाने से दिलीप कुमार को गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेजने की तैयारी हो गई। गुरु रहमान समेत कई चर्चित नाम थाने में रहे, लेकिन पुलिस ने दिलीप कुमार को ही गिरफ्तार बताया।

Bihar Result : आज जारी बीपीएससी परिणाम डाउनलोड लिंक नीचे है

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को उधर हंगामे की खबरों के बीच कई परीक्षा परिणाम भी जारी किए। सहायक वास्तुविद से लेकर सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा परिणाम तक शुक्रवार को जारी हुए। देखिए, लिंक

सिमुलतला आवासीय विद्यालय परिणाम के दो अलग-अलग लिंक- परिणाम 1 परिणाम-2

सहायक वास्तुविद परीक्षा परिणाम

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on