Bihar News : बुधवार की रात उस घर में कुछ हो रहा है, दूर से भी यह लोग समझ पाते; इससे पहले ठांय…ठांय कर कई गोलियां चलीं। दूर वालों को तो बारात में आतिशबाजी की आवाज लगी। लेकिन, आवाज थमने के बाद पता चला कि यहां मां-बेटे की लाश पड़ी है।
Bihar Police : मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, जमीन विवाद में हत्या
बिहार में जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) का काम जमीन विवादों को खत्म करने के नाम पर शुरू हुआ, लेकिन यहां तस्वीर दूसरी ही सामने आ रही है। बार-बार। जमीन पर हक की लड़ाई जैसे अंतिम पायदान पर है और पुलिस (Bihar Police) के इकबाल को अस्वीकार करते हुए खूनी खेल खेलने वाले बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर (Muzaffarpur Double Murder Case) हुआ है। जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की। हवाई फायरिंग नहीं, निशाना लगाते हुए। कुछ देर बाद जब वह भागा तो लोग उस घर में पहुंचे। मां और उसके जवान बेटे की लाश पड़ी थी। घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि माई स्थान के पास बुधवार की देर शाम हुई।
Muzaffarpur Bihar : आरोपी को हथियार लेकर आते, फायरिंग करते देखा
पुलिस के पास लोग क्या बयान देते हैं, यह बाद में देखा जाएगा लेकिन फिलहाल घटनास्थल के आसपास रहे लोगों ने जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को यह जरूर बताया है कि इस अमर कुमार नाम का युवक इस घर के दरवाजे पर हथियार लेकर आया और घटना को अंजाम देकर भाग भी गया। लोगों ने कहा कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था, लेकिन अमर इस तरह की घटना को अंजाम देगा- इसकी आशंका नहीं थी। वह आया और जानकी देवी (45) और रोहित कुमार (23) को मारकर चला गया। घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टाउन- टू) विनिता सिन्हा आईं और पूछताछ के साथ ही स्थल निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाया जाना शुरू हुआ। अबतक घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खाली खोखे (Used Bullet) बरामद किए गए हैं।