Cricket India : एक पारी में हैट्रिक के साथ 10 विकेट चटकाने का किसने बना डाला रिकॉर्ड? अंडर-19 कूच बिहार में सुमन का जलवा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Cricket India : आज से करीब छह साल पहले बिहार को सदी में पहली बार BCCI के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिली। इसके बाद से बिहार ने कई क्रिकेटर दिए। आज चर्चा में हैं एक पारी में हैट्रिक के साथ 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाने वाले सुमन कुमार।

कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में समस्तीपुर के सुमन ने एक पारी में हैट्रिक समेत 10 विकेट लिए। बीसीए अध्यक्ष ने जताई खुशी। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : समस्तीपुर के वैभव नहीं चले, सुमन कुमार ने गाड़े झंडे

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अंडर-19 एशिया कप (Ind vs Pak Asia Cup U19) में महज एक रन बना सके और पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के मैच में भारत को हरा दिया। इस बुरी खबर के बीच समस्तीपुर जिले के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। समस्तीपुर के रहने वाले सुमन कुमार को बिहार की टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy Under-19 Cricket) ने राजस्थान के खिलाफ उतारा। सुमन ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में राजस्थान (Bihar vs Rajasthan) के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ 10 विकेट लेकर धाकड़ पहचान बना ली। एक पारी में हैट्रिक के साथ 10 विकेट चटकाने के कारण सुमन (Suman Kumar) अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। सुमन कुमार ने इस सत्र में अभी तक कुल 22 विकेट अपने नाम किया है।

Live Cricket : जानिए, बिहार-राजस्थान के मैच में आज क्या रहा

कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान के साथ खेलते हुए बिहार ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 467 रन बनाए थे। राजस्थान 75.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सका। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय उसने अपनी दूसरी पारी में 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए। अब भी बिहार की बढ़त 112 रनों की है। सुमन ने यह 10 विकेट राजस्थान की पहली पारी में चटकाए। शनिवार को मैच के तीसरे दिन राजस्थान ने 1 विकेट पर 70 रन से आगे खेलना शुरू किया। 42 रन पर पार्थ यादव और एक के निजी स्कोर पर कप्तान तौसित थे। टीम के स्कोर में 12 रन जुड़े थे कि सुमन ने 33.4 ओवर में तोसित को आउट कर बिहार को तीसरे दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 36वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर सुमन ने मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट कर हैट्रिक विकेट लिए। फिर 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सुमन ने पहले पार्थ यादव और फिर आकाश मुंडल का विकेट निबटा दिया।

Bihar vs Rajasthan : राजस्थान ने विकेट थामा, फिर सुमन ने ही बरपाया कहर

इसके बाद राजस्थान के लिए जतिन और आभास श्रीमाली टिकाऊ नजर आने लगे और 130 गेंदों में 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी से चुनौती देने का प्रयास किया। फिर सुमन ही काम आए। सुमन ने 66वें ओवर में आभास श्रीमाली को पवेलियन भेज दिया। इस समय टीम का स्कोर 141 रन था। इसके बाद जतिन ने ध्रुव के साथ और ध्रुव ने गुलाब सिंह के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर राजस्थान का स्कोर 75.5 ओवर में 182 रन पहुंचाया। सुमन को नौवीं सफलता जतिन और दसवीं सफलता गुलाब सिंह के रूप में मिली।

Cooch Behar Trophy : फॉलोऑन खेल रहा राजस्थान, बिहार अब भी 112 रन आगे

पहली पारी में राजस्थान की ओर से पार्थ यादव ने 50, मनय कटारिया ने 26, तोशित ने 9, जतिन ने 34, आभास श्रीमाली ने 35, ध्रुव ने नाबाद 14 और गुलाब सिंह ने 4 रन बनाए। अनस, सचिन शर्मा, आकाश मुंडेल और मोहित भगतानी को सुमन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। सुमन ने कुल 33.5 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट चटकाए। इसमें 20 ओवर मेडन रहे। 182 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान ने फॉलोऑन खेला। दूसरी पारी में राजस्थान को दो झटके लग चुके हैं। दोनों झटका आदित्य राज ने दिया है। सचिन शर्मा 20 और मनय कटारिया 14 रन बना कर आउट हुए। पार्थ यादव 83 और कप्तान तोशित 52 रन बना कर क्रिज पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से राजस्थान को काफी उम्मीद है और राजस्थान का स्कोर है 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन है और अब भी बिहार की बढ़त है 112 रन की।

Bihar Cricket Association : बीसीए अध्यक्ष ने क्या कहा, यह भी जानिए

बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सुमन कुमार को उनके रिकॉर्ड परफॉरमेंस पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी ने पूरे बिहारवासियों को गौरवान्वित किया है। सुमन कुमार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह बिहार में बेहतर क्रिकेट माहौल का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। सुमन कुमार ने दस विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार के ही अंडर-19 प्लेयर पृथ्वी राज कूच बिहार ट्रॉफी के इस सत्र के बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप पर हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on