Bihar News : संस्कृत का श्लोक और डोरेमॉन! जी हां, कार्टून कैरेक्टर नोबिता को पटना में डोरेमॉन ने श्लोक से ही धरती को बचाने का संदेश दिया।
School News : संत माइकल स्कूल के वार्षिकोत्सव ने क्या दिया संदेश?
कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन के साथ नोबिता, सिजुका और जियान शनिवार को पटना पहुंच गए थे। पटना के स्टेज पर डोरेमॉन ने धरती की खराब हालत, लोगों के बीच वैमनस्यता और भाईचारे का संकट दिखाया। साथ ही संस्कृत के श्लोक के जरिए भारत की संस्कृति और एकता के साथ धरती-पर्यावरण के प्रति देश की संस्कृति को भी दिखाया। डोरेमॉन ने बताया कि कैसे भारत के लोग वसुधैव कुटुंबकम् में भरोसा करते हैं और क्यों इस धरती को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
डोरेमॉन ने धरती को युद्ध, अशांति और प्रदूषण से खतरा बताते हुए संदेश दिया कि कैसे अब वक्त आ गया है सुधार का। डोरेमॉन का यह ड्रामा हो रहा था संत माइकल्स हाई स्कूल के जूनियर विंग के वार्षिकोत्सव में। इस ड्रामा के जरिए जो संदेश दिया जाना था, उसकी जानकारी पहले ही स्कूल के प्राचार्य ने दे दी थी और लोगों से विशेष आग्रह किया था कि वह मैसेज को समझें और जीवन में अपनाएं।
Doremon ने बताया- क्या है मानवता का संदेश
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि संस्कृति, भाषा और पृष्ठभूमि में अंतर के बावजूद, हम सभी एक साझा संबंध, मानवता से जुड़े हुए हैं। एक मार्मिक कथन में डोरेमॉन ने दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि मानवता का सच्चा सार एकता और आपसी सम्मान में निहित है। विविध परंपराओं और विश्वासों के बावजूद, सभी लोग एक वैश्विक परिवार का हिस्सा हैं।
Patna DM थे मुख्य अतिथि, Vaishali DM ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. चंद्र शेखर सिंह (जिला अधिकारी, पटना) को भी करनी थी, लेकिन वह देर से आए। सम्मानित अतिथि रचना चौहान (अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय) और विशेष अतिथि यशपाल मीना (जिला अधिकारी, वैशाली) ने रेक्टर- फादर नॉर्बर्ट मेनेज़ेस एस.जे., प्रिंसिपल- फादर क्रिस्टु सवरिराजन एस.जे., प्राथमिक विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल- सिस्टर मैगदली बेक, हाई स्कूल की वाइस प्रिंसिपल- डॉ. मारी डिक्रूज़ आदि के साथ मिलकर उद्घाटन किया। बाद में मुख्य अतिथि पटना डीएम भी पहुंचे और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार बांटे। स्कूल बैंड द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद स्कूल गान प्रस्तुत किया गया। अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
St Michael’s High School : प्राचार्य ने बताई विषय की गंभीरता
फादर ए. क्रिस्टु सवरिराजन ने छात्रों की प्रस्तुतियों पर गर्व व्यक्त किया और कहा, “इस वर्ष का विषय केवल सांस्कृतिक विविधता के बारे में ही नहीं था बल्कि आपसी समझ को बढ़ावा देने के बारे में भी था । हमारे छात्रों ने वैश्विक परिवार की समृद्धि और विविधता के साथ–साथ शांति और एकता के महत्त्व को दर्शाने में अद्वितीय कार्य किया।”
SMHS Patna : तस्वीरों में देखिए पूरा कार्यक्रम
संत माइकल हाई स्कूल (प्राइमरी सेक्शन) ने वार्षिक दिवस समारोह में शिक्षा, सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक ज़िम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित किया। अपनी प्रस्तुति के जरिए छात्र-छात्राओं ने बताया कि “वसुधैव कुटुम्बकम” का अर्थ “विश्व एक परिवार है”। कैसे एक विश्व एक परिवार है, इसे एक प्रेरक और विचारशील प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया गया।
समारोह का समापन एक प्रेरक दृश्य के साथ हुआ, जिसने शांति, सहानुभूति और सहयोग को बढ़ावा देने के महत्त्व पर जोर दिया। अपनी रचनात्मक कहानी और जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से, इस कार्यक्रम ने यह याद दिलाया कि हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाना चाहिए परंतु प्रेम, करुणा तथा आपसी समझदारी को गले लगाकर ही हम जीवन में समरसता ला सकते हैं।
4 comments
I think, It is best ever coverage to encourage students. Please do cover other schools as well.
Excellent Coverage. Script may be translated in website is WOW factor.
RepublicanNews.in की ओर से आपका आभार! कृपया फीडबैक देते रहें।
नोटिफिकेशन सब्सक्राइब करें ताकि हम नि:शुल्क आपतक रोचक और अच्छी खबरें पहुंचाते रहें।
फोटो और कंटेंट को बड़ा कर देखने की सुविधा अच्छी लगी। वेबसाइट पर ही कंटेंट के ट्रांसलेशन की सुविधा भी अच्छी है। और, यह कवरेज तो बहुत ही अच्छा है। पड़ताल वाली खबरें और बढ़ाएं।