Bihar News : दुल्हन को थाने आकर करनी पड़ी बहस, फिर भी दूल्हे ने ‘दूसरी’ के गले में डाली वरमाला! क्या हुआ ऐसा?

रिपब्लिकन न्यूज़, छपरा

by Shishir
0 comments

Bihar News : दुल्हन शादी के जोड़े में तैयार थी, लेकिन अचानक पता चला कि बारात नहीं आ रही। दूल्हे के घर पहुंची और वहां से थाने। मगर, बात नहीं बनी। बात बनी आठ साल पुरानी प्रेमिका की, जिसने प्रेमी की मौके पर शादी रुकवा दी।

बारात के स्वागत की कहीं और थी तैयारी और दूल्हे को करनी पड़ी मंदिर में शादी। फोटो- RepublicanNews.in

Indian Army : सेना के जवान को प्रेमिका से रचानी पड़ी शादी

एक-दो दिन, महीने या साल की बात नहीं थी, पूरे आठ साल का प्रेम था। लेकिन, भारतीय सेना (Indian Army) का जवान उस प्रेम को लोगों से छिपाकर पूरे तामझाम के साथ दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा था। उसकी होने वाली दुल्हन भी पूरी तैयारी में थी। सबकुछ सामान्य तरीके से और पूरे उत्साह में चल रहा था। होने वाली दुल्हन से जवान की बातचीत भी हो रही थी।

शादी के जोड़े में दुल्हन तैयार थी, तभी उसे जोर का झटका लगा। पता चला कि दूल्हा और बारात बिहार से उत्तर प्रदेश नहीं आ रहे हैं। पहले तो दुल्हन के परिजन आए, फिर वह खुद भी। पता चला कि दूल्हे की पहली प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) ने थाने में उसे बुलवा कर बैठा लिया है। इसके बाद प्रेमिका और दुल्हन ने पुलिस के सामने ही अपना-अपना दावा रखा। खूब ड्रामा हुआ और अंत में पुराने प्यार (Love Story) की जीत हुई। बिहार के सारण का यह मामला चर्चा में है।

Love Marriage : दूसरी से शादी की खबर पर पहुंची प्रेमिका, उसी से हुई शादी

ऐसी लव मैरिज शायद ही आपने देखी होगी। लव मैरिज हुई, लेकिन जबरिया। वह भी अरेंज्ड मैरिज की तैयारी कर रहे दूल्हे की। जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पप्पू कुमार उर्फ सोनू ने सारण में रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में शिव-पार्वती को साक्षी मानकर अपनी आठ साल पुरानी प्रेमिका से शादी रचाई। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी एक लड़की से शादी रचाने वाला था। वह लड़की सारण जिले के एक समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में एएनएम है।

एएनएम से शादी होने की जानकारी वह अपनी आठ साल पुरानी प्रेमिका से छिपाए बैठा था। वह इधर दूरी बना रहा था तो प्रेमिका पहुंच गई उसके घर। वहां वह उसे पहचानने तक से कतरा रहा था। तब प्रेमिका ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस के सामने भी वह मुकरता रहा। फिर यूपी वाली एएनएम भी आ पहुंची। दोनों युवतियों ने सेना के जवान पर अपनी दावेदारी दिखाई, लेकिन अंतिम तौर पर जीत पुरानी प्रेमिका की हुई। पुलिस-पंचायत और समाज के लोगों की पहल पर यह शादी हो भी गई।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on