Bihar News में करीब 42 करोड़ की कोकीन बरामदगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
Bihar News Today : 42 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे के कारोबार ने अपनी पैठ जमा ली है। इसी बीच डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बिहार में कोकीन की बड़ी खेप बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कोकीन की कीमत करीब 42 करोड रुपए बताई जा रही है। यह कोकीन थाईलैंड से भूटान और फिर बिहार के रास्ते दिल्ली के किसी बड़े माफिया को सुपुर्द की जानी थी। लेकिन डीआरआई ने मुखबिरों की सूचना पर कोकीन की खेप बरामद कर ली है। इस मामले में एक इंटरनेशनल स्मगलर को भी गिरफ्तार किया गया है।
Muzaffarpur : थाईलैंड से निकल कर Delhi में होनी थी डिलीवरी
मुजफ्फरपुर में DRI की टीम ने एक कार्रवाई की है। 42 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ कोकीन की खेप को बरामद किया गया है। टीम ने पुणे के इंटरनेशनल स्मगलर को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि कोकीन की यह खेप साउथ एशिया के थाईलैंड से पहले भूटान आया था। फिर नॉर्थ ईस्ट के असम के रास्ते इसे दिल्ली के किसी बड़े माफिया को दी जानी थी।
Muzaffarpur News : महाराष्ट्र का माफिया शाहीन शेख गिरफ्तार
डीआरआई के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में जब्त किए कोकीन की कीमत करीब 42 करोड़ रुपए आंकी गई है। मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा NH 57 के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़े गए इंटरनेशनल स्मगलर की पहचान महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाला मो शाहीन शेख के रूप में की गई है। वह एक बड़ा तस्कर है।