Bihar Politics : मंत्री छोड़ रहे पटना, अब फाइल आप ही देखिए, क्या आईसीयू में है नीतीश सरकार?

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Politics में मंत्री मदन सहनी सुर्खियों में हैं। सरकार यानी मंत्री और सिस्टम के बीच जारी जंग अब खुलकर सामने आ गया है।

सिस्टम को महज कुछ अफसर मिलकर चला रहे हैं? (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Political News : मंत्री मदन सहनी ने क्यों छोड़ा पटना?

बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने पटना छोड़ दिया है। वह दरभंगा शिफ्ट हो गए हैं। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक से भी मदन सहनी गायब रहे। एक मंत्री का राजधानी छोड़कर दरभंगा शिफ्ट होना और कैबिनेट की बैठक में नहीं आना, कई सवाल उठा रहा था। इस बीच पटना के शेल्टर होम में तीन लड़कियों की मौत पर भी मंत्री ने कहा था कि उन्हें अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी ही नहीं। शेल्टर होम में हुई घटना की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली। अब समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और विभाग की ACS हरजोत कौर के बीच चल रहा शीत युद्ध खुलकर सामने आ गया है। मंत्री ने आरोप लगाया है कि विभागीय फाइल उनके पास भेजी ही नहीं जाती। फाइल सीधे मुख्य सचिव को भेजी जाती है। ऐसे में पटना में रहने का कोई मतलब नहीं है। मंत्री मदन सहनी के इस प्रकरण के बाद सवाल सरकार की सेहत पर उठ रहे हैं। सवाल यह कि क्या नीतीश सरकार में अब अफसर सिस्टम पर हावी हो चुके हैं? क्या मंत्रियों की की तरजीह पूरी तरह खत्म हो चुकी है? क्या विपक्ष का यह आरोप सही साबित हो रहा है कि सिस्टम को महज कुछ अफसर मिलकर चला रहे हैं?

Watch Video

Madan Sahani ने सिस्टम पर उठाया सवाल

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। तीन दिन पहले पटना के शेल्टर होम में लड़कियों की मौत पर जब मीडिया ने मंत्री से सवाल किया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी ने उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आश्रय गृह का निरीक्षण पहले से होता तो मौतें नहीं होती। जो अधिकारी आज आश्रय गृह जाकर इंस्पेक्शन कर रहे हैं, अगर वह पहले ही गए होते तो यह घटना होती ही नहीं। एक मंत्री का अपनी ही सरकार और सिस्टम पर इस तरीके से सवाल उठाना साफ करता है कि मंत्री और अधिकारियों के बीच तल्ख़ियां बेहद बढ़ी हुई हैं।

ACS Harjot Kaur से सीधी टक्कर

विभागीय सूत्रों की माने तो मंत्री मदन सहनी अफसरशाही से बेहद नाराज हैं। तभी उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से ACS हरजोत कौर मेरे पास फाइल नहीं भेज रही हैं। फाइल सीधे मुख्य सचिव को भेजी जाती है। पटना में मेरे पास कोई काम नहीं था। लिहाजा में अब दरभंगा शिफ्ट हो गया हूं। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक फाइल मंत्री के पास पहुंची थी। अफसरशाही से नाराज मंत्री ने फाइल पर जो बातें लिखी वह हैरान करने वाली थी। उन्होंने लिखा कि ‘अन्य फाइलों की तरह इसको भी अपने लेवल पर स्वीकृत किया जाए या फिर मुख्य सचिव से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाए’।

Watch Video

Tejashwi Yadav ने Nitish Kumar के करीबी अफसरों पर क्या कहा था

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि बिहार में सरकार और सिस्टम कुछ अफसर के हाथ में है। तीन-चार अफसर मिलकर सिस्टम चल रहे हैं। ना तो मंत्रियों की बात सुनी जाती है और न ही उनकी राय तक ली जाती है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के करीब रहने वाले अफसर पर सरकार और सिस्टम को कंट्रोल करने का आरोप कई बार लगाया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on