Bihar News : नीतीश के सुशासन में शराब का जहर, तीन की मौत, बिछ रहीं लाशें

रिपब्लिकन न्यूज, सीवान

by Jyoti
0 comments

Bihar News में नीतीश कुमार का सुशासन अब शराब के जहर से दम तोड़ रहा है। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड से लाशें बिछ गई हैं।

जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत (फोटो : RepublicanNews.in)

Siwan Bihar : जहरीली शराब से तीन की मौत

नीतीश कुमार का सुशासन जहरीली शराब से दम तोड़ रहा है। लगातार हो रहे जहरीली शराब कांड ने सुशासन का सच सामने ला दिया है। एक बार फिर सूबे के सीवान जिले में जहरीली शराब कांड से लाशें बिछ गई हैं। अबतक तीन लोगों की मौत की खबर है। हालांकि पहचान सिर्फ एक व्यक्ति की हुई है। दो लोगों की लाश को ठिकाने लगाए जाने की चर्चा है। जहरीली शराब के कारण कई लोग अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं।

Siwan News : शराब पीकर घर पहुंचे, अस्पताल में मौत

सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड से चीत्कार मची है। एक मृतक की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई है। अमरजीत की पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि अमरजीत यादव कल रात में शराब पीकर आये थे। तबियत बिगड़ने के बाद हमलोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गयी है। सोनी ने बताया कि मेरे पति भी शराब पीकर आए थे। उनकी तबियत ज्यादा खराब है। उनकी आंख की रौशनी चली गई है। उन्हें भी सदर अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है।

Watch Video

Bihar Police : दो मृतकों का शव गांव में है मौजूद?

जहरीली शराब से दो अन्य लोगों की मौत की चर्चा है। कहा जा रहा है कि उन दोनों का शव गांव में ही मौजूद है। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है। बीमार उमेश राय ने बताया कि उसने कल 50 रुपए वाला शराब खरीद कर पिया था। जिसके बाद उल्टी हुई और आंख से नजर नही आ रहा है। जिसको डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

Siwan Police : 50 लोगों की हुई थी मौत, कठघरे में पुलिस

सीवान में जहरीली शराब से मौत की बड़ी घटना एक माह पहले भी सामने आई थी। इस घटना में एक के बाद एक कुल 50 लोगों की मौत हुई थी।भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांव में जहरीली शराब से मौत का तांडव देखने को मिला था। अब एक बार जहरीली शराब कांड से सीवान प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले में लकड़ी नबीगंज थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने कहा कि तीन लोगों के मौत की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on