Bihar News में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सुर्खियों में हैं। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें हत्या की धमकी दी है।
Pappu Yadav : दिल्ली के थाने में एफआईआर
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है। धमकी का आरोप एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर है। इस बार व्हाट्सएप चैट के द्वारा धमकी दी गई है। यह धमकी पप्पू यादव के निजी सचिव को मिली है। इस बार धमकी में सीधे तौर पर कहा गया है कि पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को मिटाने की बात कही है। अब उसकी सुपारी मिल चुकी है। इस मामले में दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Lawrence Bishnoi : उससे कह देना उसकी सुपारी मिली है
पप्पू यादव के पीएम मो. सादिक आलम ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर धमकी दी गई है। व्हाट्सएप चैट में धमकी देने वाले ने कहा है कि पप्पू यादव लॉरेंस गिरोह को बर्बाद करने की बात कर रहा है। उससे कह देना कि उसकी सुपारी मिल चुकी है। जिस नंबर से धमकी दी गई है उस नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगी है। इससे पहले भी पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि बिहार पुलिस की जांच में उस धमकी का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध सामने नहीं आया था।