Bihar News में बेखौफ अपराधियों का तांडव सुर्खियों में है। बीपीएससी शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया है।
Bihar Crime News : बीपीएससी शिक्षक की हत्या
बिहार में कानून को ठेंगा दिखाकर अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों ने बीपीएससी शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी है। वारदात के पीछे की वजह लूट बताई जा रही है। हालांकि, अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश जारी है। यह सनसनीखेज वारदात समस्तीपुर में हुई है। समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र में पटोरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक की हत्या से शिक्षकों में बेहद आक्रोश है।
Bihar Teacher News: School से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
मृतक शिक्षक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद पश्चिमी पंचायत निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना पटोरी प्रखंड और हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के समीप हुई।चितरंजन मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद शाम लगभग 4:45 बजे स्कूल से निकले। वह अपनी बाइक से दरबा स्थित नून नदी बांध के रास्ते मदूदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 5:15 बजे अपराधियों ने हथियार दिखाकर उन्हें रोका। अपराधियों ने उनसे बाइक छीनने का प्रयास किया। चितरंजन ने अपराधियों का विरोध किया। इससे आक्रोशित अपराधियों ने चितरंजन के गले में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। आनन- फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। हलई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
Samastipur News : अपराधियों से काफी देर तक हुई बहस : एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलने के बाद हलई पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ बीके मेधावी ने बताया कि हलई थाना क्षेत्र में गोली मारकर शिक्षक की हत्या हुई है। चश्मदीदों का कहना है कि शिक्षक और अपराधियों के बीच काफी देर तक बहस हुई है। ऐसे में लूट समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वारदात की असली वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।