Bihar News में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस की छापेमारी में एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसे एक रिटायर्ड दरोगा ऑपरेट कर रहा था।
पाक कुरान की कसम…और पुलिस को मिला पहला क्लू
एक रिटायर्ड दरोगा का घर। यहां सेक्स रैकेट का धंधा करने की खबर थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम पहुंची। घर का दरवाजा बंद मिला। पीछे के रास्ते से पुलिस ने एंट्री ली। घर में रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा के महिला के साथ थे। शर्मा जी ने बताया कि महिला उनकी पत्नी है। दूसरे कमरे में एक और महिला मिली। उसने खुद को किराएदार और नाम कविता कुमारी बताया। जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो महिला ने कहा पाक कुरान की कसम, यहां कुछ भी गलत नहीं होता। महिला की जुबान से निकले इस लब्ज़ ने पुलिस का संदेह पक्का कर दिया। फिर तलाशी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ।
Motihari News : पत्नी व किराएदार बताने वाली निकली सेक्स वर्कर
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी और मो वसीम फिरोज के नेतृत्व मे मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है। इस मामले मे रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा, बबिता कुमारी और चांद तारा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह छापेमारी मोतिहारी शहर के रेल लाइन के किनारे अगरवा मुहल्ले में की गई। घर का दरवाजा बंद था। खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस पीछे के रास्ते से घर के अंदर गई। वहां एक कमरे में रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा के साथ एक महिला थी। वह खुद को उनकी पत्नी बता रही थी। उसने अपना गलत नाम शकुंतला देवी बताया।
Sex Racket : कंडोम, अश्लील किताब व सेक्स की दवाई बरामद
पुलिस जब दूसरे कमरे में पहुंची तो यहां एक और महिला मिली। उसने अपना नाम कविता कुमारी और खुद को किराएदार बताया। पुलिस को इनकी बातों पर संदेह हुआ। पुलिस ने इस दौरान एसएन शर्मा के घर की तलाशी ली तो वहां से भारी संख्या मे कंडोम और आपत्तिजनक दवाइयां मिलीं। खुद को किराएदार कहने वाली महिला के घर की तलाशी ली गई तो वहां से भी भारी संख्या मे कंडोम, अश्लील किताब और कई सेक्स की दवाई बरामद की गई।
खुद को कविता बताने वाली निकली चांद तारा खातून
इस तलाशी के दौरान खुद को किराएदार बताने वाली महिला ने विरोध किया। वह कहने लगी कि पाक कुरान की कसम यहां गलत काम नहीं होता है। अपने को कविता कुमारी कहने वाली उक्त महिला की जुबान से ऐसी बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। सख्ती से पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का वास्तविक चांद तारा खातून है। वह अगरवा बलुआ गुमटी के समीप की रहने वाली है।
Bihar Police ने बरामद किए चेक
छापेमारी के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के दो चेक भी इनके घर से बरामद हुए। चेक पर विकास तिवारी का हस्ताक्षर है। एक चेक में एक लाख तो दूसरे चेक में दो लाख रुपए भरे गए हैं। पुलिस इस मामले मे गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। सेक्स रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।