Bihar News : मस्जिद के इमाम पर ऐसा आरोप लगा है कि तौबा-तौबा! सिर्फ आरोप नहीं। छात्रा छह महीने के पेट से है। इमाम ने उसे फौकानिया परीक्षा पास कराने के झांसे में लेकर संबंध बनाया। फिर निकाह का भरोसा दिलाया। अंत में धमकाया- किसी को बताया तो कुरआन भूल जाओगी।
Bihar Police : नाबालिग छात्रा को झांसे में रख संबंध बनाता रहा इमाम
वह जब तीन साल की थी, तभी से उसके पास पढ़ने जाती थी। उसके घर भी आना-जाना था। मस्जिद के इमाम साहब की गंदी सोच का अंदाजा तक नहीं था किसी को। न तीन साल से अपनी बेटी को इमाम के पास पढ़ने के लिए भेज रही उसकी अम्मी को और न ही फौकानिया परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग हो चुकी छात्रा को। वह बचपन से उसे छूता था, लेकिन कुछ समय से उसने बैड टच करते-करते संबंध बना लिए। फिर फौकानिया परीक्षा पास कराने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।
जब गर्भवती हो गई तो निकाह का भरोसा देकर उसके साथ गंदी हरकतें कायम रखा। फिर जब मामला खुलने का अंदेशा हुआ तो धमकाया कि इस बारे में किसी को कहा तो पाक कुरआन को भूल जाओगी। लेकिन, वक्त ने सब कह दिया। नाबालिग अब छह माह की गर्भवती है और उसके गर्भ का कारण, इमाम फरार हो चुका है। सुपौल में मस्जिद के इमाम की इस गंदी करतूत से सनसनी फैल गई है। इमाम पहले से शादीशुदा है और उस बीवी से उसे दो औलाद भी हैं। निकाह का झांसा देकर काफी समय तक संबंध बनाता रहा आरोपी इमाम अब्दुल हाफीज फरार है। वह पुरंदाहा वार्ड 15 का रहने वाला है।
Supaul Imam News : आरोपी फरार, रिश्तेदार धमका रहे पीड़िता को
त्रिवेणीगंज पुलिस ने पीड़िता की मां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें पीड़िता के माता-पिता ने बताया है कि इमाम ने निकाह का झांसा तो दिया ही, कुकर्म छिपाने के लिए दबाव भी बनाया। पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी इमाम उनकी बेटी या उसके परिवार के साथ खूनी खेल भी खेल सकता है। प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि फरार इमाम का साला पूरंदाहा वार्ड 15 निवासी मो. शहीद और सास साजदा खातून आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कुछ भी गलत कर सकते हैं।