Bihar News : बिहार पुलिस के थानेदार ने की आत्महत्या; प्रताड़ना या साजिश पर उठे सवाल, महकमे में मातम

रिपब्लिकन न्यूज़, सीतामढ़ी

by Shishir
0 comments

Bihar News : बुधवार की रात Bihar Police के एक थानेदार ने आत्महत्या कर खुद की जिंदगी समाप्त कर ली। वारदात के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Sitamarhi News : थाना प्रभारी ने की आत्महत्या

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला बैरगनिया थाना का है। जहां थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंदन कुमार पटना जिले के विक्रम के रहने वाले थे। थानेदार की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुंदन 2009 बैच के इंस्पेक्टर थे।

सुबह हासिल की कामयाबी, रात सुसाइड

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.30 बजे उनका शव कमरे में ही फंदे से लटकता मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। सुबह-सुबह उनके द्वारा जिला पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई गई थी और रात को खुद समाप्त कर लिए। 59 मोबाइल उनके द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें 24 iPhone भी शामिल था और उसके गिरोह का भी उन्होंने पर्दाफाश किया था।

Sitamarhi आते ही मिली थी जिम्मेदारी

थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सीतामढ़ी पुलिस बल में इसी साल फरवरी में योगदान दिया था। योगदान करने के बाद से ही कुंदन को बैरगनिया थानाध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई थी। तब से वह लगातार बैरगनिया थाना में कार्यरत थे। इससे पूर्व वह मुजफ्फपुर जिला में कार्यरत थे। मुजफ्फरपुर में कांटी थानेदार और सदर थानेदार के पद भी वे कार्यरत रहे थे।

विभागीय प्रताड़ना या गहरी साजिश : मृत्युंजय सिंह

बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार जो पूर्व में भोजपुर ज़िला के सिकरहटा, अगियाओं बाजार, तरारी थाना अध्यक्ष रह चुके थे। मुजफ्फरपुर के कांटी और सदर थाना अध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में सीतामढ़ी के बरगनिया के थानाध्यक्ष थे। उनकी तरह कर्मठ अधिकारी कभी ऐसा कर ही नही सकता है। इस घटना के कारणों की गहराई से और संदेह की सारी बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। क्या घटना के पीछे विभागीय प्रताड़ना है या पारिवारिक कारण है या अन्य कोई गहरी साजिश है?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on