Bihar Police : दरोगा जी…थाने में ही हो गई चोरी, शराब व लैपटॉप ले भागे चोर, सीसीटीवी से खुलासा

रिपब्लिकन न्यूज, रोहतास

by Jyoti
1 comment

Bihar Police के अजब कारनामे में एक और अध्याय जुड़ गया। चोरी रोकने के लिए खुद को मुस्तैद बताने वाली पुलिस के नाक के नीचे चोरी की वारदात हुई है।

खुद का थाना नहीं बचा सकी पुलिस, आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा? (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police की मुस्तैदी तो देखिए…थाने में ही हो गई चोरी

दरोगा जी चोरी हो गई…। यह गाना खूब मशहूर हुआ था। चोरी होने पर तुरंत खाकी को याद किया जाता है। उम्मीद की जाती है कि दरोगा जी चोरों को पकड़ेंगे। लेकिन इस बार दरोगा जी के यहां ही चोरी हो गई। बिहार पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने में ही चोरी हो गई। मालखाना में रखे शराब और लैपटॉप के साथ अन्य चीजें गायब हो गईं हैं। सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं। खास बात यह है कि चोरी एक दिन ही नहीं, बल्कि लगातार कई दिन तक होती रही और थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह मामला रोहतास जिले का है।

Watch Video

Rohtas के Tilauthu Police Station में चोरी का खुलासा

रोहतास के तिलौथू थाना में हड़कंप मचा है। यहां मालखाना में चोरी की वारदात हुई है। तिलौथू थाना के एएसआई रमेश महतो ने अपने ही थाना यानी तिलौथू थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया गया है कि रमेश महतो मालखाना के प्रभारी हैं। 8 सितंबर की दोपहर एक कांड में जप्त शराब को मालखाना में जब वह रखने पहुंचे तो देखा कि अंदर लोहे का कब्जा टूटा हुआ। उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। फिर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच कई बार अज्ञात चोरों ने मालखाना में घुसकर सामान गायब कर दिया। चोरों की उम्र 10 से 15 साल थी। चोरों ने मालखाना में लगे खिड़की के लोहे का रॉड तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

तिलौथू थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खुद का थाना नहीं बचा सकी पुलिस, आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा?

चोरी की इस वारदात के बाद सवाल तिलौथू थाना पुलिस पर उठ रहे हैं। थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के लिए मुस्तैदी का दावा करने वाले पुलिस जब अपने ही थाने की सुरक्षा नहीं कर पाई तो फिर इलाके की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही मानी जाएगी। चोरों ने मालखाना में रखे शराब और लैपटॉप समेत कई जरूरी सामानों को गायब कर दिया। फिलहाल मालखाना रजिस्टर का मिलान नहीं हुआ है। रजिस्टर से मिलन होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि चोरों ने मालखाना से क्या और कितनी संख्या में गायब किया है। इस मामले में तिलौथू थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Watch Video

You may also like

1 comment

Bihar Police : थाने में चोरी की 'खबर' से हड़कंप, पिस्टल व कारतूस भी उठा ले गए, पुलिस ने 3 को उठाया October 12, 2024 - 1:21 pm

[…] Police : पुलिस थाने में चोरी की खबर ‘रिपब्लिकन न्यूज’ पर प्रकाशित […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on