Jharkhand News : झारखंड में बिहार के 3 लोगों की हत्या, पीट-पीट कर मार डाला, 3 दिन बाद मिली लाश

रिपब्लिकन न्यूज, चाईबासा

by Jyoti
0 comments

Jharkhand News में Bihar के 3 लोगों की हत्या सुर्खियों में है। पीट-पीट कर तीनों की हत्या की गई है।

jharkhand breaking news

Jharkhand में Bihar के तीन लोगों की हत्या किसने की?

झारखंड में बिहार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। तीनों को पीट-पीटकर बुरी तरह मारा गया है। बिहार के रहने वाले तीनों युवकों में से दो सगे भाई थे। झारखंड में फेरी का काम करने वाले तीनों की हत्या नक्सल प्रभावित इलाके में की गई है। आशंका है कि बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीनों को मार डाला है। ईंट पत्थर से कुचल कर मारने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस इसे नक्सलियों द्वारा लूटपाट के दौरान हुई वारदात मान रही है। यह सनसनीखेज घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में हुई है

2 शिवहर व एक मोतिहारी के रहने वाले, फेरी का करते थे काम

पश्चिमी सिंहभूम में तीन बिहारियों की हत्या से सनसनी फैल गई है। वारदात अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जतरमा की है। मृतकों की पहचान बिहार के शिवहर जिले के कोल्हुआ ठीकाहा निवासी राकेश कुमार, रमेश कुमार और मोतिहारी जिले के पताही निवासी तुलसी कुमार के रूप में की गई है। इनमें से राकेश और रमेश दोनों सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि तीनों जतरमा के बंद गांव में रहकर फेरी का काम करते थे।

Watch Video

ग्रामीणों ने पीटकर मारा या नक्सलियों ने ली जान?

पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार की शाम मिली है। अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि रविवार को यह तीनों युवक बाइक से फेरी का काम करने निकले थे। जब यह तीनों जतरमा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने इन पर बकरी चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। तीनों पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया। जिससे मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। जब रविवार को तीनों घर नहीं लौटे तो सोमवार को परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मंगलवार को तीनों का शव नदी किनारे से बरामद किया गया। हालांकि पुलिस इस घटना को नक्सलियों द्वारा लूटपाट में हुई हत्या से जोड़कर भी देख रही है। पुलिस का कहना है कि नक्सली संगठन पीएफएलआई के सदस्यों ने लूटपाट के दौरान हत्या की है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on