BPSC Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- पीटी के लिए पहले से घोषित 17 नवंबर की तारीख को बदल दिया है। अब दिसंबर में दो तारीखों को परीक्षा ली जाएगी।
Bihar News : 17 नवंबर की टिकट लेने वालों का पैसा बर्बाद हुआ
बिहार लोक सेवा आयोग पर परीक्षार्थियों का विश्वास बनते-बनते रह जाता है। परीक्षा में कदाचार और तारीख बदलने की परंपरा खत्म होती नहीं दिख रही है। बीपीएससी ने सभी जिलाधिकारियों को संदेश भेजा है कि पहले से 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा- पीटी की तारीख 17 नवंबर तय थी, लेकिन अब यह दिसंबर में 13 और 14 तारीख को होगी।
BPSC 70th PT Exam Date अब 13-14 दिसंबर, परीक्षा केंद्र की होगी ग्रेडिंग
हार लोक सेवा आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र में लिखा गया है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन में अपरिहार्य कारणवश बदलाव किया गया है। आयोग ने परीक्षा में 7 से 8 लाख उम्मीदवारों के सम्मिलित होने की संभावना जताते हुए लिखा है कि 17 नवंबर की जगह अब यह परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को संभावित है। दरअसल यह पत्र सभी जिलाें के जिलाधिकारी को परीक्षा केंद्र के चयन और संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के संबंध में लिखा गया है, जिसमें तारीख का जिक्र आया है।
आयोग ने जिलाधिकारी से परीक्षा केंद्र के रूप में शिक्षण संस्थाओं का चयन कर उन्हें उत्तम-ए, बहुत अच्छा- बी और अच्छा-सी के रूप में ग्रेडिंग देने के लिए भी लिखा है। ग्रेडिंग सहित कमरों की संख्या बताने के लिए जिलाधिकारियों को 18 अक्टूबर तक की तारीख दी गई है, ताकि परीक्षार्थियों को नवंबर के अंत तक परीक्षा केंद्र आवंटित करते हुए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया की जा सके।