Job Alert : भारतीय रेलवे में नौकरी नहीं आ रही… यह कहते रहे हैं तो अब आवेदनों का मौका देखें। कुछ सौ नहीं, 3445 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका सामने है। 20 अक्टूबर तक ही आवेदन का मौका है, इसलिए खुद भी देखें और जानने वाले युवाओं को फॉरवर्ड भी करें।
NTPC RRB : 18 से 33 साल के अंडर ग्रेजुएट करें आवेदन, 3445 पद हैं
रेलवे (Indian Railways) की नौकरी अच्छी मानी जाती है और इस समय भारी तादाद में नौकरियां आई हुई हैं। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी (NTPC RRB) में अंडर ग्रेजुएट पदों पर या भर्तियां निकली हैं। यानी, 50% अंकों के साथ इंटर / 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में 3445 पदों पर नौकरियों (RRB Apply) के मौके हैं। मतलब, इतने पदों पर नौकरी के लिए भारतीय रेलवे (NTPC Railway Recruitment) ने आवेदन मांग रखे हैं। न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 33 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं। मतलब, 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 33 साल तक की उम्र होगी तो आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जा रही है।
RRB Apply : चार तरह के पद हैं, सर्वाधिक टिकट क्लर्क के 2022 पद
भारतीय रेलवे में नौकरी करने के लिए यह मौका रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सार्वजनिक कर दिया है। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी (NTPC RRB) में अंडर ग्रेजुएट पदों पर या भर्तियां निकली हैं। इनमें कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद शामिल हैं। 20 अक्टूबर 2024 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के 2022 पद हैं, जबकि अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के 361 पद हैं। जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के 990 और सबसे कम ट्रेन क्लर्क के 72 पद हैं।
NTPC Railway Recruitment : मुंबई में सबसे ज्यादा, पटना में 16 ही पद
रेलवे ने सभी बोर्डों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या भी बता दी है, मतलब आप अपनी सहूलियत-जरूरत और योग्यता के हिसाब से संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रयागराज में कुल 389 पद हैं, जिनमें से 254 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर में 120 पद हैं, जिनमें 54 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पटना में 16 पद हैं, जिनमें पांच अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुजफ्फरपुर में 68 पद हैं, जिनमें से 28 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रांची में 76 पद हैं, जिनमें से 29 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भोपाल में 58 पद हैं, जिनमें से 30 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बिलासपुर में 152 पद हैं, जिनमें से 59 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़ में 247 पद हैं, जिनमें 97 अनारक्षित हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अहमदाबाद में कुल 210 पद हैं, जिनमें 91 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अजमेर में 71 पद हैं, जिनमें 38 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भुवनेश्वर में 56 पद हैं, जिनमें 22 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेंगलुरु में 60 पद हैं, जिनमें 25 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जम्मू-श्रीनगर में कुल 147 पद हैं, जिनमें 65 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कोलकाता में 452 पद हैं, जिनमें 200 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मालदा में 12 पद हैं, जिनमें सात अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुंबई में सर्वाधिक 699 पद हैं, जिनमें 290 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिकंदराबाद में 89 पद हैं, जिनमें 42 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चेन्नई में 194 पद हैं, जिनमें 99 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिलीगुड़ी में 42 पद हैं, जिनमें 17 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड तिरुवनंतपुरम में 112 पद हैं, जिनमें 42 अनारक्षित हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी में 175 पद हैं, जिनमें 69 अनारक्षित हैं।
NTPC Railway : यहां क्लिक कर देख सकते हैं सारी जानकारी
आप चाहें तो indianrailways.gov.in के होम पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट विकल्प में संबंधित जोन की वेबसाइट खोल सकते हैं या संबंधित जोन की वेबसाइट सीधे सर्च कर आवेदन की प्रक्रिया के लिए जा सकते हैं। वेबसाइट पर Centralized Employment Notice Number 06/2024 Recruitment for various Non Technical Popular Categories (Under Graduate) वाले विज्ञापन को खोलकर उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करते हुए आवेदन की प्रक्रिया करें। ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करने से हर एक बोर्ड का अलग-अलग लिंक दिखेगा। आप जिस बोर्ड के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें आगे की प्रक्रिया करें। प्रक्रिया में पहले रजिस्ट्रेशन होगा। मन में कोई सवाल आ रहा है, तो जवाब के लिए यहां क्लिक करें।